हिंदी पखवाड़ा “स्मरण” 2023

14-September-2023 - 29-September-2023
Hindi Diwas

 

भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर; राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार अपने दैनिक कार्यालयीन कामकाज में हिंदी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे संस्थान में राजभाषा अधिनियम के प्रावधानों, उसके तहत बनाए गए नियमों तथा राजभाषा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों/निर्देशों को क्रियान्वित करने हेतु ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में, संस्थान में 14 - 29 सितम्बर 2023 के मध्य हिंदी पखवाड़ा “स्मरण” 2023 मनाया जा रहा है जिसके तहत हिंदी भाषा में निबंध लेखन, सुलेख, श्रुतिलेख,  कविता पाठ,  गायन, संगीत इत्यादि  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ! भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर की तरफ से आप सभी को 14 सितम्बर राजभाषा 'हिंदी' दिवस की हार्दिक बधाइयाँ !